डॉ.कदम गुरुकुल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस
1 min read
इंदापुर ता.19:- इंदापुर में दि.14 सितंबर ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा की महत्ता तथा उसके प्रचार, प्रसार हेतु विद्यालय में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में शंकरराव मोहिते महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमान विजयकुमार शिंदे. जी तथा विद्यालय की शैक्षणिक संचालिका डॉ. सविता कदम मॅडम जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थें। इस समारोह में प्रमुख अतिथि प्रा.विजयकुमार शिंदे जी ने अपने मंतव्य में हिंदी भाषा की महत्ता तथा उपयोगिता से परिचित कराया। सभागार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ” हिंदी राजभाषा को अपनाकर हिंदी के प्रचार -प्रसार में अपना बहुमुल्य योगदान देकर राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाना आवश्यक है। “
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संगीत विभाग के छात्रों ने हिंदी गौरव गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ‘हिंदी भाषा के महत्व पर तनिष्का रेडके ने अपने विचार प्रकट किए। प्रीति दगडे, मल्हार बडवे , अन्वि गुंडेकर ,वेदांगी करे ने क्रमशः भूमिकाभिनय, कहानी और भाषण प्रस्तुत किए।हिंदी सप्ताह अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आएँ छात्रों को प्रमुख अतिथि तथा मान्यवरों के द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मनित किया गया। इस समारोह में श्रीलेखा देवकर, ओम शिंदे, करन शाह और सरिन पठान ने बड़े उत्साह के साथ कवि सम्मेलन में कविताएँ प्रस्तुत की।
कक्षा 4 थी के छात्रों ने पहेलियाँ प्रस्तुत कर उपस्थितों को विचार करने पर विवश किया। कक्षा 5 वी के छात्रों ने हिंदी चुटकुले सुनाकर उपस्थियों का मनोरंजन किया। समारोह के अंत में विद्यालय के नाट्य क्लब के छात्रों ने विश्वंभर मानव लिखित ” सच्चा सुख” यह हिंदी नाटिका प्रस्तुत की।
इस समारोह में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ऋषि बासु जी तथा सभी हिंदी सेवी अध्यापक गण उपस्थित थे ।
इस समारोह का प्रस्ताविक विद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख श्री.रविंद्र नागटिळक व मंच संचालन ज्ञानेश्वरी चौधरी और प्रणिति खडतरे ने किया।इस समारोह को सफल बनाने के लिए विद्यालय के अध्यापक गण तथा सभी कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।